लोयाबाद। जन-आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने कनकनी और बांसजोड़ा से बुधवार को जनता मजदूर संघ व युवा जनता मजदूर संघ के दर्जनों कार्यकर्ता बाईक जुलुस लेकर झरिया स्थित सभास्थल की ओर प्रस्थान किये।
इससे पूर्व जमसं कार्यकर्ताओं ने शिव चौहान, शंकर तूरी व रामाशंकर महतो के नेतृत्व में निकाली गई इस जुलूस में रघुवर दास जिन्दाबाद विधायक संजीव सिंह जिन्दाबाद रागिनी सिंह जिन्दाबाद का नारा लगाते रहे।
जुलुस में मुख्य रूप से जयप्रकाश पाण्डेय, बी एन पाण्डेय , मुन्ना यादव, बब्लू अंसारी, राजकुमार महतो, शंकर भुईयांं, अमित साहनी, रोहित कुमार, मुन्ना खान, बाबर खान, सोनू तूरी, मोछू पासवान आदि शामिल थे।
Last updated: अक्टूबर 16th, 2019 by