बाराबनी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस के पहल से आखिरकार मंगलवार को बाराबानी भाजपा समर्थक घर लोटे। बाराबनी पुलिस ने मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस लाइन से बस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को बाराबनी उनके घर आने की व्यवस्था की । बताया जा रहा है राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के हार के बाद से बाराबनी से कई भाजपा समर्थकों के परिवार अपने घरों को हिंसा के डर से छोड़ पलायन कर गये थे । लगभग 2 महीनों से घर से दूर रहने को मजबूर थे। जिसके बाद उन्होंने बाहर से ही पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से 7 भाजपा समर्थकों को घर वापस लाया गया । भाजपा समर्थकों के अनुसार अभी भी कुछ परिवार भय के कारण बाहर रह रहे है। मंगलवार को इन परिवारों को आसनसोल पुलिस लाइन से बस से उनके घर ले जाया गया। इतने दिनों के बाद घर वापसी से सभी बहुत खुश है ।
इस संदर्भ में तृणमूल नेता विश्वजीत सिंह ने कहा बाराबनी प्रखंड में डरने लायक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिससे किसी को घर छोड़ना पड़ेगा, बाराबनी में बहुत शांति है। यहाँ हमेशा आपसी मेलजोल और सद्भाव रहा है, अशांति फैलाने वालों को जनता ने नकार दिया है।