Site icon Monday Morning News Network

राजनीतिक विरोध ने लिया सांप्रदायिक रंग, भाजपा को वोट देने के आरोप में तोड़-फोड़ , मार-पीट

bjp-supporter-beaten-pandeshwar

पांडवेश्वर : चुनाव में भाजपा के पक्ष मतदान करने का आरोप लगा कर पांडवेश्वर थाना अंतर्गत दन्नो जल टंकी व दारुला कॉलोनी में हिंसा की घटना घटी है.आरोप है कि अल्पसंख्यक बहुल दन्ना गाँव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने दारुला कॉलोनी पर हमला कर दिया. हमलावरों ने घरों में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में तोड़-फोड़ करने के साथ-साथ कई लोगों की जमकर पिटाई की यही नहीं हमलावरों ने घर की महिलाओं को भी नहीं बख्सा.

इस हमले में तृणमूल कॉंग्रेस बैदयनाथपुर अंचल के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उनके घर पर भी तोडफोड किया गया उनके साथ भी मारपीट किया और कहा सभी बहुसंख्यक लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है किसी को भी दानों मोहाल में रहने नहीं दिया जायेगा।

हमले में घायल संजय लाल ने पांडवेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार को करीब 30 असामाजिक तत्वों ने कॉलोनी में धावा बोलकर उनके घर के साथ-साथ विजय चौधरी, मनोरंजन सिंह, संजय सिंह, ओमप्रकाश साव, बीएन लाल, सोनू सिंह, विजय जेठुआ ,पवन कुमार महतो के घर में घुसकर तांडव मचाया. हमलावरों ने घर में तोड़-फोड़ कर कीमती सामान नष्ट कर दिए. उनलोगों के आधा दर्जन बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन लोगों की पिटाई भी की.

विजय चौधरी ने कहा कि मैं तृणमूल का सक्रिय नेता हूँ .बावजूद इसके हमलावरों ने यह कहते हुए हमला किया कि उन लोगों ने भाजपा को वोट दिया है. इस घटना के बाद वे लोग काफी दहशत में है. इधर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस घटना की जाँच में जुटी है. किसी की गिरफ़्तारी अब तक नहीं हुई है।

 

Last updated: अप्रैल 30th, 2019 by News Desk Monday Morning