Site icon Monday Morning News Network

भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति समर्पित – संतोष वर्मा

स्थापना दिवस मनाते भाजपा नेता

नियामतपुर -भाजपा कुल्टी मंडल नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय में शुक्रवार 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता,डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा द्वारा किया गया. मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र और समाज के लिये समर्पित रहा है,भाजपा पार्टी की स्थापना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग दर्शन में 6 अप्रैल 1980 को हुई, और आगे बढ़ कर लोकप्रियता एवं देश का सत्ता प्राप्त कर पहले अटलजी एवं अब माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को समृद्ध एवं शक्ति सम्पन्न बनाने का कार्य तीव्रगति से हो रहा है और कांग्रेस की तानाशाही सरकार से देशवासियों को निजात भाजपा के द्वारा मिला है. उन्होंने कहा भाजपा विपक्ष में भी रही तो अपनी कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया, केंद्र सरकार के द्वारा अनेको जनउपयोगी योजनाओं के माध्यम से गरीब बेरोजगारों को आवास एवं रोजगार का सृजन कर रही है. आगे कहा कि भाजपा एक विकासशील पार्टी है जो सिर्फ विकास करना जानती है और भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति समर्पित है. मौके पर कुल्टी मंडल 3 के महासचिव बंटी सिंह, अमित गोराई, जिला सदस्य सह कुल्टी ऑब्जर्वर डॉ.अबरार अहमद,बीजेपी राज्य सदस्य सह पुरुलिया ऑब्जर्वर श्री विवेकानंद भट्टाचार्य, जिला नेत्री सुधा यादव, तानुजा सिन्हा, रेखा गुप्ता, ओबीसी जिला अध्यक्षा प्रियंका बसु, रवि सिंह,दिवाकर कुमार, राजेश रजक, कचन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: अप्रैल 6th, 2018 by News Desk