Site icon Monday Morning News Network

शिल्पाञ्चल में भी हुआ भाजपा का राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूरे आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में भी लगभग सभी प्रमुख थानों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर कोलकाता के जोड़ाबगान और सेंट्रल एवेन्यू क्षेत्र में शुक्रवार को तृणमूल और भाजपा समर्थको में हिंसक झड़प हो गयी.

पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप

भाजपा का आरोप है कि कांथी समेत पुरे राज्य में शुरू हुई प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू से ही भेदभाव किया गया. गुरुवार को हाइकोर्ट के आदेश पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में यात्रा शुरू हुई. रात को यात्रा का पड़ाव कोलकाता में था. तय कार्यक्रम के मुताबिक रैली में शामिल होनेवाले लोग विश्राम करने के लिए पाथुरियाघाट स्थित बिन्नानी धर्मशाला पहुंचे. जहाँ रात में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता के नेतृत्व में पार्टी के समर्थक मौके पर पहुंच कर वहां पर हंगामा करने लगे. रात में किसी तरह से मामला सुलझा, लेकिन सुबह जब भाजपा समर्थक रैली में शामिल होने के लिए निकलने लगे, तो मुख्यद्वार पर ताला लगा पाया. बाहर बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को अंदर फंसा देख स्थानीय पार्षद मीना देवी पुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे और अपने कार्यकताओं को निकालने लगे. तभी दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी और बहुत मुश्किल से अंदर फंसे कार्यकर्ता बाहर निकल पाये.

हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी

बिन्नानी भवन के बाद भाजपा कार्यकर्ता मुरलीधर लेन स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. वहां पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और देवश्री चौधरी और मुकुल राय ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली सिमला स्ट्रीट स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थान पर जा रही थी. तभी पार्टी दफ्तर के करीब मोहम्मद अली पार्क के पास कुछ लोगों ने रैली पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया. उस हमले में हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. रैली में शामिल लोग वहां से तितर-बितर हो गये. कुछ कार्यकर्ता सेंट्रल एवेन्यू पर धरने में बैठ गये और कुछ वापस पार्टी दफ्तर की तरफ आने लगे. एमजी रोड क्रोसिंग के पास पहुंचने पर उन पर फिर हमला हो गया. इसके बाद पार्टी दफ्तर में बैठे कार्यकर्ता उन्हें बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस हंगामे में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सरकार समेत भाजपा के अनेक कार्यकर्ता जख्मी हो गये. इसके खिलाफ शनिवार को प्रदेश भाजपा ने राज्यभर के थानों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की. इसी आदेश का पालन करते हुए आसनसोल – दुर्गापुर क्षेत्र में भी प्रदर्शन किया गया।

पुलिस तृणमूल कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है : संतोष वर्मा

कुल्टी थाना के समक्ष प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

कुल्टी(जहाँगीर आलम) : शनिवार को भाजपा कुल्टी मंडल एक, दो वा तीन ने कुल्टी थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया तथा थाना में ज्ञापन सौपा. कुल्टी थाना के समक्ष भाजपा समर्थको अपना विरोध जताया और सभा की. इस दौरान कुल्टी पुलिस के साथ भाजपा समर्थको की कहासुनी भी हुई. भाजपाईयों ने पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. कुल्टी थाना के समक्ष प्रदर्शन के दौरान पुलिस की भूमिका की निंदा करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि पुलिस तृणमूल कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है, यदि राज्य की पुलिस अपना व्यवहार नहीं बदलती है तो भाजपा द्वारा राज्यभर में वृहद् आन्दोलन किया जायेगा. भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया कि पुरुलिया जिला से काफी संख्या में समर्थक बाइक रैली लेकर आ रहे थे लेकिन दिसरगढ़ स्थित सुभास सेतु में पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर रैली में आ रही बाइक को रोक दिया गया, जिससे युवा दिवस का पालन सही से नहीं किया जा सका. इस दौरान डॉ. पोद्दार समेत भाजपा कुल्टी के तीनो अध्यक्ष सिद्धेश्वर रॉय, प्रेमनाथ पांडे, बब्लू पटेल के आलावा भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा, वरिष्ठ नेता डॉ.इबरार अहमद, जिला संपादक अमित गोराई, ओबीसी मोर्चा कि अध्यक्षा वसु प्रियंका, रवि सिंह, भाजयुमो कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष अंजय पासवान, सचिव मनोज मिश्रा, प्रेम दास, अमित सिंह, केशव पोद्दार आदि समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

पश्चिम बंगाल से लोकतंत्र समाप्त हो गया है : दिनेश सोनी

रानीगंज थाना के समक्ष प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ रानीगंज महा सचिव दिनेश सोनी

रानीगंज संवाददाता : शनिवार को रानीगंज थाना के समक्ष भी प्रदर्शन किया गया शनिवार को रानीगंज भाजपा मंडल की तरफ से अरुण टॉकीज मोड़ से एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया जो सी आर रोड, बड़ा बाजार होते हुए रानीगंज थाना पहुंचा। भाजपा के जिला नेता सभापति सिंह ने कहा कि शुक्रवार को कोलकाता में प्रदेश भाजपा मुख्यालय वह बिनानी भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी समर्थकों द्वारा हमले के विरोध में आज राज्यव्यापी आंदोलन भाजपा की तरफ से किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा के युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष देव जीत सरकार एवं कई भाजपा समर्थक कोलकाता में घायल हुए हैं इसी के मद्देनजर शनिवार को प्रतिवाद जुलूस निकालकर सैकड़ों बीजेपी समर्थकों ने रानीगंज थाना में प्रदर्शन किया रानीगंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था वापस लाई जा सके रानीगंज भाजपा मंडल के दिनेश सोनी मदन त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गई है भाजपा के बढ़ते कदम के कारण टीएमसी समर्थक बौखला गए हैं और भाजपा सदस्यों पर हमला कर रहे हैं इस मौके पर संगठन के बादशाह चटर्जी सूरज प्रसाद सहित सैकड़ों भाजपा कर्मी उपस्थित थे।

अंडाल थाना के समक्ष प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

पुलिस की नौकरी आपको योग्यता पर मिला है , चमचागीरी पर नहीं : सरोज मण्डल

अंडाल(शिवदानी):- भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन के तहत अंडाल थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया गया । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंडाल हरी मंदिर से अंडाल थाना तक एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया जिसमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सरोज मंडल ने कहा कि आगामी विधानसभा में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी तब आपकी प्रशासन क्या करेगी । पुलिस प्रशासन को सोचना चाहिए कि आपके हीं एक पुलिस सहयोगी को भी तृणमूल के गुण्डों ने मारा जो अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसकी माँ कह रही है कि ये क्या हो रहा है जब इस ममता बनर्जी की सरकार में यहाँ की प्रशासन हीं सुरक्षित नहीं है तो ये यहाँ की जनता की क्या सुरक्षा करेगी ।

साथ हीं साथ उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सोचना चाहिए की उनको जो नौकरी मिला है वो उन्होंने अपने पढाई के बल पे लिया है अपनी योग्यता के बल पे लिया है न की तृणमूल की चमचागिरि करके लिया है फिर वो तृणमूल के चमचा क्यों कर रही है। मैं पुलिस प्रशासन से निवेदन करना चाहूँगा कि आप निष्पक्ष रूप से अपना योगदान दें। गलती जिसकी भी हो उसको सजा दें चाहे वो भाजपा का हो या तृणमूल का या फिर सीपीएम का। सबके साथ सामान भाव से निष्पक्ष जाँच करें इसके लिए भाजपा से जो सहयोग चाहिए वो भाजपा आपका साथ देगा । इस मौके पर अध्यक्ष लखन गोराई, मनोहर कोनार, युवा नेता टिंकू वर्मा, अंडाल मंडल अध्यक्ष जयंतो मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शमीर दास ,शंकर मिश्रा , महिला मोर्चा मंडल एक की अध्यक्षा गीतांजलि शर्मा, मंडल तीन की अध्यक्षा सुमन चौधुरी रानीगंज विधानसभा के भाजपा विस्तारक अखय सरदार,युवा नेता सुकांतो आंकुड़ीया तथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .

Last updated: जनवरी 13th, 2018 by News Desk Monday Morning