सालानपुर। आगामी 2021 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार सालानपुर ब्लॉक के सालानपुर कालीतल्ला से रूपनारायणपुर, सामडी, लालगंज होते हुए बाराबनी ब्लॉक के दोमहानी तक विशाल बाइक रैली निकाल शक्ति का प्रदर्शन किया । जिला के वरीय भाजपा नेता सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया । जिला भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि रैली का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाना है ।
भाजपा पार्टी के रैली में प्रत्येक बार उपद्रवियों ने निशाना बनाया है , फिर भी हमारा मनोबल कम नहीं हुआ । रैली के माध्यम से साफ दिख रहा है कि क्षेत्र के लोग भाजपा को लाना चाहते है , एवं तृणमूल कॉंग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहते है । रैली में राज्य समिति के सदस्य , राजू झा , बाराबनी विधानसभा के सभी मंडल 4 के अध्यक्ष गोपाल रॉय, साधन राउत, धनंजय बनर्जी, रॉबिन सूत्रधार, ब्लॉक महासचिव विश्वजीत तिवारी, श्रमिक नेता मनोज तिवारी, बाराबनी विधानसभा के कन्वेनर अतनु चक्रवर्ती, मोंटू गांगुली , युवा मोर्चा के अध्यक्ष उत्पल लायक सहित सभी स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।