Site icon Monday Morning News Network

मृतक युवक के परिवार से मिली हाई कोर्ट की वकील, दिया न्याय का भरोसा

मृतक के परिजन से मिलती हाई कोर्ट की अधिवक्ता

पुरुलिया -बीते 29 मई को पुरुलिया जिले के बलरामपुर के सुपुडी गाँव निवासी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता 18 वर्षीय त्रिलोचन महतो को असामाजिक तत्वों ने गला दवा कर हत्या कर दी और उसके शव को रस्सी से बांध कर एक पेड़ में टाँग दीया था. जिसे पुलिस ने बरामद किया था. शव के गंजी के चारों तरफ एक स्लोगन लिखा हुआ था कि 18 साल की उम्र में भाजपा करने की सजा मिली है। इस घटना से मृतक के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, घर में उसके अलावा और कोई युवक नहीं है. जो उसके माँ बाप का सहारा बने। मृतक के घर हाई कोर्ट की अधिवक्ता प्रियंका शर्मा तीबरेवाल ने जाकर त्रिलोचन महतो के परिवार से मिली और उनको ढाँढ्स देकर न्याय दिलाने का अश्वासन दिया. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उक्त युवक की हत्या कि है जिसके विरोध में राज्य के विभिन्न जगहो में धिक्कार जुलूस निकाला जा रहा है. प्रियंका शर्मा तीबरेवाल के साथ युवा समाजसेवी राहुल अगरवाल, प्रदीप यादव सहित कई लोगों ने जाकर त्रिलोचन महतो के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

Last updated: जून 2nd, 2018 by Sanjit Modi