Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज : तृणमूल के विरोध जुलुस पर भाजपा ने किया पलटवार

राज्यों के चुनावों में भाजपा को लगातार मिल रही जीत से भाजपाकर्मियों के हौसले बुलंदी पर है और इधर विपक्ष के मुद्दे लगातार धरासायी होते जा रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी का जो हौवा खड़ा किया गया उसे जनता ने नकार दिया है। वोटिंग के रुझानों से यह तो स्पष्ट है कि विपक्ष जनता के वास्तविक मुद्दे को समझने में विफल रही है और पुराने घिसे पिटे मुद्दे पर ही भाजपा को घेरना चाहती है जिसका हर जवाब भाजपा के पास पहले से ही तैयार है। बीते रविवार को रानीगंज में पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी। रैली हाल ही में केंद्र द्वारा पारित एफ आर डी आई बिल के विरोध में निकाली गयी जिसमें कई तरह के मुद्दे उठाए गए। आज रानीगंज भाजपा मंडल के महासचिव ने उन सभी उठाये गए मुद्दों पर पलटवार करते हुए अपना जवाब मंडे मॉर्निंग को भेजा है जो निम्न हैं:-

तृणमूल के आरोप
————————–
1. देश के हालात ठीक नहीं
2. विकास की बात नहीं करती भाजपा
3. अपने विचार नहीं रखती भाजपा
4. हिन्दू मुस्लिम करती है भाजपा

5. नोटबंदी का फायदा नहीं
6. नोटबंदी की मार गरीबों पर पड़ी
7. बैंको में घोटाले

भाजपा के जवाब
—————
1. देश की विकास दर 7.2 तक आई है जो पहले   की अपेक्षा काफी बढ़ी है। आज विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है जिससे हर भारतीय को गर्व होता है। भारत में निवेशको की सँख्या काफी बड़ी मात्रा में बढ़ी है।
2. भाजपा केवल और केवल विकास की ही बात करती है। भाजपा का नारा ही है सबका साथ सबका विकास।
3. सारा देश जानता है कि मोदी जी हमेशा अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते है मगर विपक्ष ध्यान किसी और ही विचार में रहता है।
4. हिन्दू-मुस्लिम की बात करने वाले पहले खुद याद करे कि बंगाल में किसकी सरकार है । याद करे कलियाँचक, मालदा, मुर्शिदाबाद सहित कई और दंगे । याद करे दुर्गापूजा विसर्जन पर रोक। तृणमूल करती है हिन्दू मुस्लिम। भाजपा शासित किसी भी राज्य में कोई दंगे फसाद नहीं होते ये जानकारी होनी चाहिये।
5. GST की मार न तो किसी गरीब पर पड़ी है न ही किसी भी ईमानदार व्यवसाई पर । इसकी मार पड़ी है तो केवल बेईमानो पर।
6. बैंको में घोटाले। ये घोटाले भाजपा की सरकार ने ही उजागर किये जो पिछली काँग्रेस की सरकार के समय हुये और उस पर हो रही कार्यवाही भी आज सारा देश देख रहा है। किसी भी बड़े से बड़े व्यक्ति को भी नहीं बख्शा जा रहा ये है ।

रानीगंज : एफआरडीआई बिल के विरोध में तृणमूल ने निकाला जुलुस

Last updated: मार्च 5th, 2018 by News Desk Monday Morning