अपने तय कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो किसी कारण वश नहीं पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति में ही भाजपा ने रैली निकाली । सोमवार 3 जून को इलाके के सांसद एवं मंत्री बाबुल सुप्रियो के के अंडाल आने की खबर थी। वे अंडाल के दक्खिनखंड में भाजपा के विजय जुलूस में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी कारण वश वे आसनसोल नहीं आ पाये ।
परंतु अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही भाजपा की रैली निकाली गयी । अंडाल पार्टी कार्यालय से काफी संख्या में भाजपा कर्मी, जय श्री राम , नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुये दक्खिन खंड पहुंचे। भाजपा कर्मियों में जोश अपने उफान पर थी । इस अवसर पर अंडाल मण्डल 4 के उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, रानीगंज विधान सभा पर्यवेक्षक संदीप मोहंती, पूर्व भाजपा अंडाल ब्लॉक प्रेसिडेंट सुशील पांडे सहित काफी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे ।
Last updated: जून 4th, 2019 by