Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी ने किया थाने में प्रदर्शन, टीएमसी कर्मी को गिरफ्तारी की मांग

रानीगंज। बीजेपी के कर्मी अरविंद सिंह पर जानलेवा हमला वं बीजेपी छोड़ने के लिए धमकी को लेकर नाराजउत्तेजित एवं आक्रोशित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रानीगंज थाना के सामने 2 घंटा तक धरना प्रदर्शन किया।

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल ने रानीगंज थाना के सामने अपने समर्थकों के साथ लगभग 2 घंटा तक धरना प्रदर्शन किया। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। मंडल ने कहा कि आज सुबह दल बल के साथ तृणमूल कॉंग्रेस के एक नेता सोसठी गोरिया स्थित अरविंद कुमार सिंह के घर पर जानलेवा हमला की गई। वह बाल-बाल बचे हैं और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि जबरन दबाव और प्रभाव पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को इस प्रकार की धमकियाँ दी जा रही है । बीजेपी छोड़कर तृणमूल कॉंग्रेस में आने के लिए तरह तरह से यातनाए दे रही है। आज उसका परिणाम खुलकर सामने आ गया। हम लोगों की मांग है कि 24 घंटा के अंदर अपराधी को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा हम लोग फिर से धरना प्रदर्शन में बैठेंगे। रानीगंज के पुलिस ने आश्वासन दिया कि अपराधी को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Last updated: जनवरी 30th, 2022 by Raniganj correspondent