Site icon Monday Morning News Network

भाजपाईयों ने उत्थान दिवस का पालन करते हुए बीडीओ को सौपा ज्ञापन

रानीगंज बीडीओ को ज्ञापन सौंपते आलोक सिंह एवं अन्य भाजपा नेतागण

रानीगंज बीडीओ को ज्ञापन सौंपते आलोक सिंह एवं अन्य भाजपा नेतागण

रानीगंज :- केंद्र सरकार की योजना लोगों को मिल पाए इन विषयों को लेकर गुरुवार को पूरे राज्यव्यापी उत्थान दिवस का पालन करते हुए रानीगंज के बीडीओ तथा जामुड़िया बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया । रानीगंज में टीबी अस्पताल के समीप से एक जुलूस निकाली गई, पूरे इलाके की परिक्रमा करने के बाद 6 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन दिया गया । इस मौके पर भाजपा रानीगंज टाउन मंडल महासचिव मदन त्रिवेदी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बादशाह चटर्जी, सूरज प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने मांगो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, गीतांजलि प्रकल्प, राशन कार्ड लोगों को मिले एवं वृद्ध तथा विधवा पेंशन लोगों को प्राप्त हो। अस्पताल में लापरवाही बंद हो, इसके अलावा रानीगंज अंचल में चल रहे अवैध रूप से कोयला खदान, लोहा का कारोबार बंद हो । इन मांगों को लेकर वीडियो को ज्ञापन सौंपा गया।

जामुड़िया ब्लॉक में भी सौंपा ज्ञापन

वहीं दूसरी ओर जामुड़िया ब्लॉक भाजपा की ओर से भी इन मांगों को लेकर बीडीओ के अनुपस्थिति में जॉइंट बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद पाठक, प्रशांत चक्रवर्ती, सचिव मंडली के सदस्य सभापति सिंह, मृणाल कांति घोष,कुश चटर्जी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । डॉक्टर प्रमोद पाठक ने बताया कि पूरे राज्य में उत्थान दिवस के रूप में स्थानीय समस्या तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंच पाए इस विषय को ध्यान में रखकर यह उत्थान दिवस पालन की जा रही है ।

Last updated: नवम्बर 30th, 2017 by Raniganj correspondent