Site icon Monday Morning News Network

पीएचई कटमनी विवाद में भाजपा भी कूदी, तृणमूल कर्मियों के विरोध प्रदर्शन को बताया नाटक

कटमनी के मुद्दे पर पीएचई दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन करते भाजपाई

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी स्थित पीएचई विभाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में निविदा के आधार पर नियोजन का अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को नियोजन के नाम पर कटमनी और धांधली को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पीएचई मुख्य गेट पर जमकर प्रदर्शन करते तृणमूल कॉंग्रेस के विरुद्ध नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों ने तृणमूल पार्टी के कुछ नेताओं पर पैसा (कटमनी)लेकर नियोजन देने का आरोप लगाया है। साथ ही विभाग रिटायर्ड होने के बाद भी कुछ कर्मचारियों पर पेंशन , नौकरी और पीएचई विभाग में ठेकेदारी करने का विरोध किया।

[adv-in-content1]

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला सभापति कृष्णपदों गोस्वामीने कहा कि पीएचई विभाग तृणमूल कॉंग्रेस के लिए कटमनी का का अड्डा बन चुका है। गरीब लोगों पर जुल्म कर नियोजन के लिए मोटी रकम ले रहा है।

तृणमूल कर्मियों द्वारा कटमनी को लेकर विरोध प्रदर्शन को बताया नाटक

उन्होंने कहा भाजपा यह नहीं चाहती है कि भाजपाई को काम मिले किन्तु यह जरूर चाहती है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को काम मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहाँ तृणमूल कॉंग्रेस का धांधली चरम पर है। जो लोग पीएचई विभाग से रिटायर्ड कर चुका है, उसे पेंशन भी मिल रहा है। फिर भी यहाँ निविदा में नियुक्त है। इतना ही नहीं साथ में ठेकेदारी भी कर रहा है। और आस-पास के युवा रोजगार की अभाव में ठोकरें खा रही है। उन्होंने कहा भाजपा पार्टी इस धांधली को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कुछ दिन पूर्व तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा कटमनी को लेकर आंदोलन को नाटक बताया। कहा कि सभी को कटमनी चाहिए, बाकी सब तृणमूल का नाटक है।

मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्ज ने कहा पीएचई विभाग निविदा नियोजन में पारदर्शिता होनी चाहिए, आस-पास के युवा आज भूखों मरने की कगार पर है, जिन्हें नौकरी की ज्यादा जरूरत है किंतु कुछ तृणमूल नेता पैसा की लालच में कटमनी लेकर लोगों को नियोजन दिला रहे है जिससे जरूरतमंद लोगों को काम नहीं मिल पा रही है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा जबतक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है। लूट खसोट की राजनीति होती रहेगी। बाकी अगर कोई कटमनी खाकर वचना चाहता है तो यह भाजपा रहते मुमकिन नहीं है। उन्होंने बताया कि पीएचई प्रबंधन बात हुई है कि पूरे मुद्दे पर बैठक कर निष्कर्ष निकलने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला सचिव प्रसेनजित दास, सोलेन मंडल, विप्लव मंडल, तीर्थ सेन, सुभनकर चटर्जी, बसंत मंडल, चिरंजीत मंडल, इंद्रजीत देवासी, जयदीप माजी, समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 13th, 2019 by Guljar Khan