Site icon Monday Morning News Network

काजोड़ा में भाजपा महिला अध्यक्ष के घर पर हुये हमले के विरोध में विशाल विरोध जुलूस

हमले के विरोध में उमड़े कार्यकर्ता

हमले के विरोध में उमड़े कार्यकर्ता

बीते रविवार (24/12/2015) को भाजपा उखड़ा-अंडाल मण्डल की  महिला अध्यक्ष गीतांजलि के घर पर हुये हमले के विरोध में आज काजोड़ा में भाजपा द्वारा एक विशाल विरोध जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने हिस्सा लिया।

तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने किया हमला

भाजपा कार्यकर्ता का क्षतिग्रस्त वाहन

काजोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत एसबीआई बैंक के पास भाजपा के उखड़ा – अंडाल महिला अध्यक्ष गीतांजलि के घर में पचास से साठ कर्मियों के साथ घर में हमला तथा तीन मोटरसाइकिल तथा कुर्सी को क्षति पहुँचाने का आरोप है। आरोप  के अनुसार बीते रविवार को तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक रैली निकाली गयी थी। रैली ख़त्म होने के बात तृणमूल के कुछ कार्यकर्ता आकर गीतांजलि शर्मा तथा उनके समर्थकों पर मारपीट करने लगे तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता परीक्षित रुईदास,यादव रुईदास और तरुण आंकुड़िया के मोटरसाईकिल को तथा बीस कुर्सी को तोड़ दिया। गीतांजलि शर्मा के साथ मारपीट किया गया। घटना की लिखित शिकायत अंडाल थाने में दर्ज कराई गयी है। भाजपा के तरफ से तृणमूल के शिवाजी सिंह उर्फ़ रेम्बो,गौतम चक्रबर्ती,सुभम चक्रबर्ती, दिल्टू हजर,बीरू रुईदास आदि के नाम पर शिकायत किया गया। अंडाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये इसकी जाँच करने का आश्वासन दिया।

प0 बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार से हताश हो रही है तृणमूल

काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुये इस विरोध जुलूस में

आसनसोल जिला के अध्यक्ष लखन गोराई ने कहा कि बंगाल में भाजपा पूरे जोर से आ रही है। भाजपा के जनाधार तथा इसके कार्य को देखकर ममता बनर्जी की सरकार बौखला गई है तथा तृणमूल के कार्यकर्ता हताश हो गए हैं। रस्ते से भटक गए हैं । जिसके कारण बंगाल की जनता के पास भाजपा में ही अपना विकास दिख रहा है । टीएमसी को यह सब हजम नहीं हो रहा है जिसके चलते हमारे कार्यकर्ताओं को हमला कर डराया जा रहा है । उन्होने कहा कि इससे हमलोग डरने वाले नहीं है। यदि पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो भाजपा के कार्यकर्ता अंडाल थाना का घेराव करेंगे . इस जुलुस को काजोड़ा ग्राम में घुमाया गया जिसमें मुख्य रूप से आसनसोल जिला के उपाध्यक्ष सरोज मंडल, जामुड़िया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्यासी संतोष सिंह, अंडाल ब्लाक अध्यक्ष जयंत मिश्रा,रानीगंज युवा महा मंत्री दिनेश कुमार सोनी, कृषण मोहन शर्मा,पुरेश घोष,राजू यादव,पिनाकी मिश्रा,चन्दन चौहान, रेखा भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे .

Last updated: दिसम्बर 25th, 2017 by Shivdani Kumar Modi