Site icon Monday Morning News Network

राज्य में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप , भाजपा ने तेज किया विरोध प्रदर्शन

दुर्गापुर में डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करते आलोक सिंह

दुर्गापुर में डेंगू से हो रही मौतों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करते आलोक सिंह एवं अन्य नेतागण

दुर्गापुर में किया विरोध प्रदर्शन

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम कार्यालय एवं माहकमा शासक कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला कमेटी की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए जुलूस विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मांगो का ज्ञापन अधिकारियों के हाथों सौंपा गया।

डेंगू से होने वाली मौतों को छुपाने का प्रयास कर रही सरकार : आलोक सिंह

प्रदर्शन के पहले कमेटी के सदस्यों द्वारा गांधी मोड़ मैदान से सरकार के खिलाफ रैली निकाली गई जिसने सिटी सेंटर के विभिन्न इलाकों का परिक्रमा किया, प्रदर्शन के दौरान कमेटी के सचिव लखन घुरई, आलोक सिंह ने कहा कि डेंगू के प्रकोप से राज्य भर में सैकड़ो लोगों की मौत हो रही है, राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ सुविधा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल हो गई है ।

मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के अधीन है स्वस्थ्य विभाग

वार्ड के सभी इलाकों में गंदगी बढ़ जाने एवं नालों की सफाई न किए जाने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, मच्छर के काटने से लोग बीमार हो रहे हैं , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ के अधीन स्वास्थ विभाग होने के बावजूद भी डेंगू की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाया जा रहा है । सरकार की की ओर से डेंगू ग्रस्त मरीज की मौत होने के बावजूद भी प्रमाण पत्र में छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों के स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए लगातार आंदोलन जारी है

आसनसोल में किया विरोध प्रदर्शन

आसनसोल में जिला अस्पताल के समक्ष विरोध – प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता

राज्य में डेंगू के कारण हो रहे मौतों एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर 25 अक्तूबर को आसनसोल जिला अस्पताल के समक्ष आसनसोल जिला भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष तापस राय कर रहे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जिला अस्पताल का घेराव कर स्वास्थ व्यवस्था की लचर रवैये पर राज्य सरकार के विरुद्ध नारे बाजी की गयी साथ ही एक लिखित याचिका जिला अस्पताल प्रभारी निखिल चन्द्र दास को दिया गया. इस प्रदर्शन और घेराव में भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा, भाजपा कुल्टी मंडल के वरिष्ठ नेता डॉ.इबरार अहमद समेत भाजपा युवा मोर्चा के साथ-साथ सभी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बड़ा आंदोलन करेगी भाजपा : संतोष कुमार वर्मा

भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की दुर्नीतियो से जनता त्रस्त थी ही अब स्वास्थ विभाग की लापरवाही से लोगो की मौत हो रही है. उन्होंने बताया कि आसनसोल जिला अस्पताल प्रबंधन को कई विषयो पर लिखित आवेदन दिया गया है, जिसपर जल्द कार्यवाही नहीं किये जाने की स्थिति में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk Monday Morning