पांडेश्वर। भाजपा कर्मियों की हो रही हत्या और उनके ऊपर पुलसिया अत्यचार के खिलाफ सोमवार को पांडेश्वर थाना पर पांडेश्वर प्रखंड भाजपा की ओर से प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर भाजपा नेत्री सोनाली गिरि ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस सरकार जिस तरह भाजपा कर्मियों की हत्या करा रही है और भाजपा समर्थकों को झूठ मुकदमे में फंसाया जा रहा है ।
उसके खिलाफ भाजपा को सड़क पर उतरने के लिये सरकार और प्रशासन ने बाध्य किया है और जबतक भाजपा कर्मियों की हत्या और झूठे मुकदमे में फ़साना बन्द नहीं होगा तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।
विधानसभा के कन्वेनर सूजन सूत्रधर ने कहा कि माँ माटी मानुष की सरकार खूनी सरकार बन गयी है बीरभूम जिला के मलारपुर थाना में युवा भाजपा कर्मी की जिस तरह से हत्या की गई गई उससे साफ जाहिर होता है कि टीएमसी सरकार लोगों में भय का माहौल पैदा करना चाहती है ताकि भय से कोई भाजपा नहीं करे लेकिन इससे भाजपा कमजोर होने के बजाय और मजबूत हो रही है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये तैयार है।
इस अवसर पर थाना में व्यापक सुरक्षा बंदोवस्त किया गया था , भारत माता की जय ,और जयश्रीराम का नारा भी भाजपा कर्मियों ने लगाया । इस अवसर पर पोरेश घोष , तन्मय घोष , गोसाई बाउरी, समेत सोमनाथ रुईदास ,श्रीकांत साव के अलावा सैकड़ों भाजपा कर्मी उपस्थित थे ।