Site icon Monday Morning News Network

आगजनी और बमबाजी के आरोप में भाजपा कर्मियों का भारी विरोध प्रदर्शन

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मथाईपुर इलाके में कल एक सभा को लेकर भाजपा की ओर से पार्टी का झंडा लगाया जा रहा था । खबर है कि पुलिस की तरफ से झंडा लगाने में बाधा देने के आरोप में भाजपा और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई । इस घटना के बाद लाउदोहा थाना की ओर से काफी पुलिस तैनात की गई थी ।

भाजपा द्वारा आरोप लगाया गया कि घटना के कुछ देर बाद ही इलाके में जिला परिषद के खाद्य विभागाध्यक्ष सुजीत मुखर्जी गोगला अंचल के अध्यक्ष दुर्जय विश्वास तथा विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में तृणमूल समर्थक ने बमबाजी की और इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया । इसके साथ ही रास्ते के किनारे हनुमान मंदिर के समीप घर में आग लगा दिया । इस घटना के बाद काफी संख्या में भाजपाई सड़क पर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

स्थानीय तृणमूल नेता कंचन दास ने बताया कि भाजपा इलाके में संत्रास फैला रही है । हनुमान मंदिर के समीप घर कोई आग लगने की घटना नहीं हुई है । अफवाह फैलाई जा रही है । भाजपा कुछ जगह पर जीत हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न इलाके में ही संत्रास कर रही है । भाजपा तृणमूल का पार्टी ऑफिस को दखल ले रही है जोर जबरदस्ती तृणमूल कर्मियों को मारा जा रहा है । अगर इस तरह चलता रहा तो हम लोग भी चुप नहीं बैठेंगे ।

Last updated: जून 4th, 2019 by Durgapur Correspondent