Site icon Monday Morning News Network

BJP party ne maa padawati mandir me ki puja archana

पांडेश्वर विधानसभा के अंतर्गत माँ पद्मावती मंदिर में बी.जे.पी पांडेश्वर मंडल 2 के सभी सदस्यों ने आने वाले पंचायत चुनाव के लिये पूजा कर चुनाव प्रचार आरम्भ किया।इस दौरान बी.जे.पी पांडवेस्वर मंडल2 के सभी उम्मीदवार भी उपस्थित रहें।इस दौरान कन्वेनर रूपक पंझा ने कहा की हमलोग सभी सनातन धर्म से तलूक रखते है।इस लिये कोई भी सुभ कार्य करने से पहले मंदिर में पूजा अर्पण करते है और पूजा करने के बाद हम चुनाव का प्रचार सुरु करने जा रहें है।उन्होंने कहा पांडेश्वर विधानसभा सभा मे हमलोगों को जीतने भी उम्मीदवार मिले है वो पांडेश्वर में इस वर्तमान सरकार को हराने के लिए काफी है अगर वोटिंग के समय मे कोई लूटपाट,चोरी जैसे कोई बदमासी नही हुआ तो हम बिल्कुल 100 प्रतिसत जीतेंगे।इस दौरान पांडेश्वर मंडल2 के अध्यक्ष पार्थ पाल,साधारण संपादक वेणुधर मंडल,संजय यादव,ज़िला परिषद उम्मीदवार ज्योति कुमारी ग्वाला,आदित्य दास माहा सचिव,अंचल सभापति विकास बाद्यकर तथा राजू यादव विनोद विश्वकर्मा राजकुमार सहानी पांडवेस्वर मडंल2 के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

Last updated: जून 22nd, 2023 by UJJWAL KUMAR SINGH