बुदबुद। बुदबुद मेें भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को देवी सिनेमा के पास एक कृषक सुरक्षा समावेश का आयोजन किया गया। इस समावेश में भारतीय जनता पार्टी के राज्य सह सभापति प्रताप बनर्जी, सुजाता खा, पूर्व बर्द्धमान जिला सभापति संदीप नंदी, उपाध्याय रमन शर्मा, उत्तम दत्ता, नरेश कोनार, सहदेव राय, पप्पू साव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए सुजाता खा ने कहा कि कृषक सुरक्षा बिल कृषकों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। तृणमूल कॉंग्रेस कृषक को गुमराह करने के लिए उक्त बिल को गलत ढंग से कृषको को समझाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कृषक सुरक्षा कानून से कृषक अपने उत्पादों को खुद उचित मूल्य पर बेच पाएंगे। साथ ही कृषक अपने उत्पादन को अन्य राज्य में उचित मूल्य पर बिक्री कर पाएंगे। इस सभा का संचालन गौतम चक्रवर्ती ने किया।
रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद
Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by