Site icon Monday Morning News Network

भाजपा द्वारा दुर्गापुर में तृणमूल कॉंग्रेस के काउंसिलर का विरोध, सरकारी गेहूँ का तस्करी का आरोप

मंगलवार को दुर्गापुर सरकारी गेहूँ को तस्करी करने के आरोप में बीजेपी नेता और कर्मियों ने मेटाडोर को रोककर विक्षोभ प्रदर्शन करने लगे। यह घटना फरीदपुर थाना अंतर्गत पलासडीहा इलाके की है। बताया जाता है कि सोमवार को सुबह दुर्गापुर नगर निगम की ओर से 32 नंबर वार्ड पलासडीहा इलाके में युवा गोष्ठी क्लब के सामने 18 बोरा गेहूँ लेकर मेटाडोर पहुँचा।

स्थानीय बीजेपी नेता और कर्मियों ने मेटाडोर को रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते-देखते तृणमूल कॉंग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई। घटना की सूचना पाकर इलाके के तृणमूल काउंसिलर मानस राय पहुँचे।

उन्होंने बताया कि गेहूँ की तस्करी नहीं हो रही है। बैध कागज पत्र है । पुलिस जाँच के दौरान सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के पैर के नीचे की मिट्टी घसक गयी है। जिसके कारण तृणमूल कॉंग्रेस को बदनाम करने का इशू खोज रहा है। यह गेहूँ दुर्गापुर नगर निगम की ओर से प्रतिबंदी लोगों के बीच वितरण करने के लिए भेजा गया है।

इधर बीजेपी नेताओं को आरोप है कि प्रतिबंदी लोगों को सामने रखकर तृणमूल नाटक कर रही है। सही मायने में यह गेहूं तस्करी करने के लिए मेटाडोर में था। घटनास्थल पर फरीदपुर थाना मौके पर पहुँची। मेटाडोर समेत 18 बोरा गेहूं जब्त कर थाना ले गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खाद्य वितरण प्रणाली के तहत गेहूं की तस्करी की जा रही थी। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। नीचे संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद

Last updated: मई 20th, 2020 by News Desk Monday Morning