Site icon Monday Morning News Network

जलेश्वर महतो के दामाद को थाने से ही छोड़ दिये जाने का भाजपा ने किया विरोध

लोयाबाद मोड़ पर भाजपा समर्थकों ने रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के दामाद किशोर कुमार द्वारा शराब के नशे में आईजी अरुण कुमार की स्कॉर्पियो में टक्कर मारने के बाद उसे थाने से छोड़ दिये जाने के मामले की जाँच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया, पार्षद नंदू सेन गुप्ता, दिनेश रवानी , मनोज मुखिया तथा जलाल अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जलेश्वर महतो के दामाद ने नशे की हालत में आईजी अरुण कुमार की गाड़ी में धक्का मारा, गिरफ्तार हुआ। मामला भी दर्ज हुआ लेकिन जलेश्वर महतो दिल्ली में कॉंग्रेस की एक अहम बैठक में शिरकत करने के बजाय थाना जा पहुँचे और अपने प्रभाव से अपने दामाद को थाने से छुड़वा लिया जबकि वह आज तक किसी समर्थक की पैरवी करने के लिए थाना नहीं गए होंगे।दूसरी ओर विधायक ढुल्लु महतो ने कभी भी पुलिस से अपने समर्थक को जबरन नहीं छुड़ाया लेकिन आज तक उनको मुकदमा का सामना करना पड़ रहा है ।

साथ ही  सूर्य सिंह बेसरा के द्वारा दिये गये कि उस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की गयी जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में रहना है तो जय श्रीराम नहीं जय झारखंड बोलना होगा। ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द करवाई की जाए नहीं तो झारखंड का मोहल खराब होगा।

मौके पर पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता जिला कार्य समिति सदस्य पप्पू सिंह मनोज मुखिया जलाल अंसारी प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री दिनेश रवानी रवि महतो राजेश चौहान दिनेश पासवान सुरेन्द्र चौहान सुनील राय भूवनेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 4th, 2019 by Pappu Ahmad