लोयाबाद मोड़ पर भाजपा समर्थकों ने रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के दामाद किशोर कुमार द्वारा शराब के नशे में आईजी अरुण कुमार की स्कॉर्पियो में टक्कर मारने के बाद उसे थाने से छोड़ दिये जाने के मामले की जाँच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया, पार्षद नंदू सेन गुप्ता, दिनेश रवानी , मनोज मुखिया तथा जलाल अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जलेश्वर महतो के दामाद ने नशे की हालत में आईजी अरुण कुमार की गाड़ी में धक्का मारा, गिरफ्तार हुआ। मामला भी दर्ज हुआ लेकिन जलेश्वर महतो दिल्ली में कॉंग्रेस की एक अहम बैठक में शिरकत करने के बजाय थाना जा पहुँचे और अपने प्रभाव से अपने दामाद को थाने से छुड़वा लिया जबकि वह आज तक किसी समर्थक की पैरवी करने के लिए थाना नहीं गए होंगे।दूसरी ओर विधायक ढुल्लु महतो ने कभी भी पुलिस से अपने समर्थक को जबरन नहीं छुड़ाया लेकिन आज तक उनको मुकदमा का सामना करना पड़ रहा है ।
साथ ही सूर्य सिंह बेसरा के द्वारा दिये गये कि उस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा की गयी जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में रहना है तो जय श्रीराम नहीं जय झारखंड बोलना होगा। ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द करवाई की जाए नहीं तो झारखंड का मोहल खराब होगा।
मौके पर पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता जिला कार्य समिति सदस्य पप्पू सिंह मनोज मुखिया जलाल अंसारी प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री दिनेश रवानी रवि महतो राजेश चौहान दिनेश पासवान सुरेन्द्र चौहान सुनील राय भूवनेश्वर महतो आदि मौजूद थे।