Site icon Monday Morning News Network

थाना के समीप हंगामा करने वाले भाजपाइयों की जमानत नामंजूर

फाइल फोटो

दुर्गापुर थाना ने डीसीपी कार्यालय समक्ष हंगामा करने एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चित्र पर मिट्टी का लेप लगाने के आरोप में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार आरोपियों का रिमांड शेष होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया। जहाँ सुनवाई के दौरान आरोपियों की जमानत नामंजूर हो गई। आरोपियों को 5 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पकड़े गए लोगों में टिंकू वर्मा, अमित घोष, राजू मुखर्जी, अरूप पात्रनवीस, भोला साव, छोटन चक्रवर्ती, सोमनाथ मोदी, भोला धीवर, पंकज गुप्ता एवं राजकुमार सिंह शामिल हैं। अमित घोष, भोला साव, छोटन चक्रवर्ती, टिंकू वर्मा एवं राजकुमार सिंह को छह दिनों का रिमांड पर भेजा गया था।

आरोपियों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय समक्ष हंगामा मचाने, सरकारी संपत्ति लूटपाट करने एवं महिला पुलिस जवानों संग छेड़छाड़ करने एवं पुलिस के काम में बाधा देने जैसे गैर जमानती मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा कर्मी संदीप घोष की हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा समर्थकों ने दुर्गापुर के डीसीपी कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा मचाया था।

इस दौरान पुलिस जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटने का वीडियो ग्राफी बनाया एवं प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करते हुए करीब 40 लोगों के नाम पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में सीतारामपुर, अंडाल, उखड़ा, कांकसा एवं दुर्गापुर के भाजपा नेता शामिल है।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent