Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल नेता पर हमले के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

दुर्गापुर थाना ने 13 जनवरी को वार्ड नंबर 21 अंतर्गत नेताजी नगर चासीपाड़ा इलाके में आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान हुए मारपीट मामले में भाजपा नेता असीम प्रमाणिक को गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहाँ से उसे 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पकड़ा गया आरोपी असीम प्रमाणिक सागरभंगा के गोपीनाथपुर इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ मारपीट करने, जानलेवा हमला करने एवं चोरी का मामला तथा इसके पहले दुर्गापुर थाना के गाँव के समीप ममता बनर्जी के होडिंग पर गोबर लगाने का भी आरोप था। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को चासीपाड़ा इलाके में आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान तृणमूल नेताओं एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया था।

आक्रोशित लोगों ने तृणमूल पर हमला कर दिया था। जिसमें समर सिकदर सहित दो नेता घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटने के बाद तृणमूल की ओर से हमले के पीछे भाजपा पर आरोप लगाते हुए 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें दो भाजपा नेता भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर असीम प्रमाणिक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।

फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है। वहीं अदालत में भाजपा नेता की गिरफ्तार होने की खबर पाकर जिला नेता युवा संगठन के अरिजीत राय, चंद्रमलिका बनर्जी, सुनील सिंह, संतोष गुप्ता,भोला साव, मनोहर कोनार सहित काफी संख्या में भाजपा समर्थक पहुँचे थे। मनोहर कोनार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान हुए हमले में भाजपा का कोई लेना देना नहीं है। तृणमूल भाजपा नेताओं को झूठा मामला में फंसा रही है। अधिवक्ता से पूछने पर बताया बार एसोसिएशन का कोई मामला नहीं है, उनका अपना पार्टी का मामला है।

Last updated: जनवरी 23rd, 2019 by Durgapur Correspondent