Site icon Monday Morning News Network

पूर्व प्रधामंत्री के स्मरण में भाजपा ने निकाली मौन जुलूस

जुलुश में शामिल भाजपा कर्मी

रानीगंज -भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के निधन के पश्चात शनिवार की संध्या रानीगंज भाजपा शहर मंडल की ओर से एक मौन जुलूस निकाली गई।यह मौन जुलूस रानीगंज डॉल्फिन मैदान से निकाली गई जो रानीगंज शहर की परिक्रमा किया। मौन जुलूस में रानीगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ केसरी रामजी केसरी सभापति सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह मदन त्रिवेदी दिनेश सोनी राजेश बर्मन मदन त्रिवेदी अलख देव पवन शर्मा आनंद साव,सुनील साव आदि उपस्थित थे।

भाजपा नेता अमरनाथ केशरी ने कहा कि अटल बिहारी के निधन के पश्चात एक युग का अंत हो गया उनके दिखाए गए आदर्शों का हम लोगों को अनुकरण करनी होगी तभी वास्तव में सच्ची श्रद्धांजलि होगी भाजपा नेताओं ने दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा ज्ञापित किया।

Last updated: अगस्त 18th, 2018 by Raniganj correspondent