Site icon Monday Morning News Network

एलईडी लैंप, फैन कैम्प में लोगों ने जमकर खरीदारी की

केम्प में खरीदारी करते लोग व उपस्थित भाजपा नेतागण

नियामतपुर -गुरुवार को उजाला योजना के तहत नियामतपुर मोड़ के समीप एलईडी लैंप, फैन कैम्प लगाया गया। उक्त कैम्प आसनसोल सांसद सह केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रिया के निर्देश से आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के हर विधान सभा में लगाने का निर्देश दिया गया है. नियामतपुर में कैम्प का आयोजन आसनसोल जिला भाजपा आईंटी प्रभारी संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया. श्री वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के बिजली विभाग मंत्रालय, भारत सरकार ने हर घर को कम दाम में एलईडी बल्ब देकर उजाला योजना का सपना को पूरा किया,

आज हकीकत में हर राज्य, जिला के घर तक उजाला योजना सफलता के कगार पर है. आज ग़रीब से लेकर अमीर तक अपने घरों में एलईडी बल्ब का उपयोग कर बिजली बचत करने में सफ़ल हुऐ है. संतोष वर्मा ने बताया कि आज के इस कैम्प से 2 दर्जन से अधिक फैन और सैकड़ों 9 वाट के एलईडी लैंप को लोगों ने जमकर खरीदारी किया.

भाजपा कुल्टी मंडल तीन के अध्यक्ष अमित गोराई ने कहा कि भाजपा सरकार आम और गरीब लोगों के हित में कार्य कर रही है, इसलिए अब तक जितने भी योजना भारत सरकार ने लागू की है वह सभी गरीब जनता को ध्यान में रखकर किया गया है. मौके परभाजपा जिला महासचिव सुब्रत मिश्रा, कुल्टी मंडल 3 के महासचिव डॉ.अबरार अहमद, महासचिव राजेश शर्मा, दिनेश मोदी, अमित सिंह, मनोज मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: सितम्बर 6th, 2018 by News Desk