Site icon Monday Morning News Network

अब टीएमसी के ज्यादा दिन नहीं बचे -आशा शर्मा

राजबाड़ी गोल बागान फुटबॉल मैदान से भाजपा द्वारा रैली निकाली गई. जिसका नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की राज्य सचिव अर्चना दीक्षित ने किया.

अर्चना दीक्षित ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल की सरकार के शासनकाल में पुलिस की भूमिका टीएमसी के कैडर के रूप में हो गई है. पुलिस टीएमसी नेताओं के इशारे पर कार्य कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करना, उन्हें झूठे केसों में फसाना एवं उन्हें राजनीतिक सभा नहीं करने को बाध्य करने के लिए पुलिस नकारात्मक भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता का पूर्ण समर्थन भाजपा के साथ हैं. इस अवसर पर महिला मोर्चा की तरफ से जुलूस निकालकर शिशु बागान होते हुए निशान भवन के पास पहुँचकर एक सभा में तब्दील हो गई.

जहाँ महिला मोर्चा आसनसोल जिला अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि जनता खुलकर भाजपा का समर्थन दे रही है, अब टीएमसी के ज्यादा दिन नहीं बचे है, आने वाले चुनाव में भाजपा का झंडा लहराएगा. इस मौके पर रानीगंज भाजपा संगठन के दिनेश सोनी, मदन त्रिवेदी, जिला नेता सभापति सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Raniganj correspondent