Site icon Monday Morning News Network

भाजपा शक्ति केंद्र सम्मेलन में बोले बाबुल , चुनाव में सक्रियता बढ़ानी होगी

babul supriyo attended bjp shakti kendra meeting jhanjra , asansol

कर्मियों को संबोधित करते हुये सांसद बाबुल सुप्रियो

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से झांझरा के कमनियुटी हॉल में शक्ति केंद्र प्रमुख अधिकारी सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा के बाद सभी बूथों पर भजपा कर्मियों की तैनाती और 400 वोट से ज्यादा लीड लेकर सभी बूथों में चलने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन की शुरूआत गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को श्रद्धाजंलि देने और मौन रखने के बाद शुरु हुई।

सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शक्ति केंद्र प्रमुख अधिकारी तथा भाजपा कर्मियों में उत्साह भरते हुए कहा कि सभी कर्मियों को चुनाव में अपनी सक्रियता को बढ़ानी होगी और जनता से सम्पर्क बनाते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को बताकर एवं मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये जनता को बिना भय के अपना मतदान देने के लिये उत्साहित करने का कार्य शुरु कर देना होगा।

राज्य स्तर के भाजपा नेता विश्वप्रिय राय चौधरी ने भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बंगाल में भजपा की लक्ष्य सीटों की संख्या 22को लेकर चलने की बात कही। आसनसोल समेत आसपास के लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की दिशा के कार्य में लग जाने की बात कही। जिला अध्यक्ष लखन घोरुई समेत निर्मल कर्माकार, संजीव बाउरी ने भी भाजपा कर्मियों से चुनाव की तैयारी के साथ भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही। सम्मेलन में धनश्याम राम, सृजन सूत्रधर, आलोक सिंह, सभापति सिंह रामानंद पाठक, संतोष सिंह, पंकज गुप्ता  समेत काफी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent