केंदुआ करकेंद के साथ-साथ धनबाद के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति को सुचारु रूप से चलाने हेतु आज धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा झमाडा के प्रबंधक से मुलाक़ात किये।
वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि जल ही जीवन के आधार पर हस बको काम के प्रति सजक होना होगा, तभी पानी कि चली आ रही समस्या धनबाद के समस्त इलाके से दूर होगी।
मौके पर कई ग्रामीणों के साथ-साथ भाजपा के कई कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे। झमाडा प्रबंधक ने भी विधायक कि बातों को बड़े ध्यान पूर्वक सुना और जल्द से जल्द इसे अमल में लाने का आश्वासन प्रबंधक ने विधायक को दिया।
Last updated: अक्टूबर 15th, 2020 by