आसनसोल, पश्चिम बर्धमान: रोज वैली और सहारा जैसी प्रमुख चिटफंड कंपनियों से जुड़े घोटालों के बाद, पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में दो चिटफंड योजनाओं के माध्यम से लगभग ₹550 करोड़ की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने रविवार को आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और धोखाधड़ी की शिकायत के साथ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।
दो चिटफंडों पर कुल ₹550 करोड़ की ठगी का आरोप
पहला मामला (₹350 करोड़): विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकील अंसारी के बेटे तहसीन अंसारी पर कथित तौर पर ₹350 करोड़ की
धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था।
दूसरा मामला (₹200 करोड़): उन्होंने आगे कहा कि कल रात (शनिवार) आसनसोल के साथ-साथ बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों पीड़ित लोग उनके पास आए और एक अन्य चिटफंड कंपनी के बारे में बताया, जिसमें कथित तौर पर लगभग ₹200 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है।
विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन और दर्ज कराई शिकायत
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने रविवार दोपहर को इन सभी पीड़ितों के साथ आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद, उन्होंने चिटफंड के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की।
विधायक ने आरोप लगाया है कि इस क्षेत्र में चिटफंड कंपनियों का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे गरीब और आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है।

