Site icon Monday Morning News Network

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि,चायनीज सामानों के बहिष्कार करने का आह्वान

कुल्टी भारत चीन सीमा के गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के साथ झड़प हुई. चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष कुल्टी मंडल 2 के जिशान कुरैशी के नेतृत्व में कुल्टी 6 नंबर गेट के पास दो मिनट मौन रखते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया। उसके बाद पुतला दहन किया गया चाइना का प्रेजिडेंट का

ललन मेहरा ने कहा कि गर्व, शोक और संवेदना की इस घड़ी में पूरा देश बलिदानी जवानों के परिवार के साथखड़ी है। चीन की ये हरकत असहनीय है। ललन मेहरा जी ने लोगों से चायनीज सामानों के बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। जिशान कुरैशी ने कहा कि भारतीय शूरवीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उनके बलिदान से प्रेरित सम्पूर्ण राष्ट्र चीन के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है। अमित घोष ने बोला की भारत की बेमिसाल सेना पर भरोसा बनाए रखना चाहिए ।

मौके पर कुल्टी विधानसभा श-संजोयक लल्लन मेहरा,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दशरथ यादव,कुल्टी मंडल अध्यक्ष अमित घोष, उपाध्यक्ष मनमोहन राय, उपाध्यक्ष अदितीय नारायण शर्मा,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अजय चौधरी,प्रमोद गुप्ता,निशु सिंह,बाबु सिंह,नरेश,अर्णव यादव मौजूद थे।

Last updated: जून 18th, 2020 by News Desk Monday Morning