Site icon Monday Morning News Network

रमजान में घर रहकर करें इबादत, इफ्तार पार्टी के बजाय गरीबों को दें राशन : जिशान कुरैशी

कुल्टी: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कुल्टी मंडल 2 अध्यक्ष जिशान कुरैशी ने रमजान  की देशवासियों को अग्रीम मुबारकवाद दी है।

साथ ही जिशान कुरेशी ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया है कि कोरोना के संक्रमण  को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन लागू किया है और इसका पालन करते हुए आप सभी इस रमजान के मुबारक महीने में नमाज और तरावी और इफ्तार अपने अपने घरों में करें और इबदाद भी और इफ्तार पार्टी के बजाय गरीबों और जरूरतमंदों के घर तक इफ्तार और राशन घर तक पहुँचाएं जिशान ने कहा कि जारी निर्देश का पालन करना जरूरी है क्यों कि देश और हमारे लिए अत्यंत जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला से गुजारिश करें कि कोरोना वैश्विक महामारी से देश और प्रदेश को जल्दी ही निजात मिले और फिर से सभी जगह खुशहाली लौटे। जिशान ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि घर पर रहकर ही इस त्यौहार को सादगी से मनाएं।

जिशान कुरैशी ने कहा कि रमजान पवित्र महिना है। उन्होंने कहा कि एक जगह अधिक लोग इक्ट्ठे न हो और जरूरी कामो से बाजार जाये फिजिकल डिस्टेसिंग रखें। जिशान ने कहा कि घर से इबादत करे और लॉक डॉन सभी पालन करें।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2020 by News Desk Monday Morning