Site icon Monday Morning News Network

राज्य सभा में भी तीन तलाक पास होने की खुशी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बाँटी मिठाइयां

राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के खुशी में कुल्टी मंडल 2 के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जीशान कुरेशी ने मिठाई बाँटी।

कुल्टी: कुल्टी मंडल 2 के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जीशान कुरैशी ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और मोदी जी को बधाई दी ।

जिशान कुरैशी ने कहा कि आखिरकार मंगलवार को मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं को वह तोहफा दे ही दिया, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था।

भारत की मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से अब आजादी मिल गई है। ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून का रूप ले लेगा।

कुरेशी ने बताया कि तीन तलाक जैसी कुरीति से मुस्लिम महिलायेंं आजाद हो गई हैं। अब कोई भी मुस्लिम महिला और उसके बच्‍चे को बेघर नहीं कर सकेगा।

तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया।

जिशान कुरैशी ने कहा कि इस कुप्रथा के खत्म होने के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं का मोदी सरकार पर भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़ गई है। भरोसा इसलिए क्योंकि भाजपा की संघर्ष से उन्हें सदियों से चली आ रही इस कुप्रथा से आजादी मिल गई ।

उनके साथ उपस्थित थे युवा मोर्चा के कार्याकर्ता अर्णव यादव, नितीश सिंह,अभिजीत शुक्ल एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता।

Last updated: जुलाई 31st, 2019 by Pankaj Chandravancee