Site icon Monday Morning News Network

पूर्व विधायक जलेश्वर महतो की नाकामियां गिनाते सुबह से रात हो जाएगी – ढुल्लू महतो

कनकनी चार नंबर पासी पट्टी में भाजपा द्वारा आयोजित मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

कनकनी चार नंबर पासी पट्टी में भाजपा द्वारा आयोजित भव्य मिलन समारोह हुआ। विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में 128 महिला और पुरुष ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने पार्टी में शामिल सभी युवकों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस आस्था और विश्वास से आपलोग पार्टी से जुड़े है मैं उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जरूरत पड़ी तो इस गाँव के लिये शरीर का एक एक बूंद खून भी देने से नहीं हिचकुंगा।

विधायक ने पूर्व विधायक जलेश्वर महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आप को गाँव का बेटा कहलाने वाले को उस वक्त दलित, गरीब व गाँव के लोगों ने वोट देकर जीत तो दिला दिया था, पर माफिया व आतंक का राज चलता रहा। उस दौरान वे लोगों से कहते थे कि माफिया के आशीर्वाद से मैंने चुनाव जीता है। उस दौरान वे गरीबों को पैर का धूल व माफिया को भगवान मानने लगा था। गरीब, दलित व गाँव के लोगों के लाख समझाने पर भी जब वे नहीं माने तब इन्हीं लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की कमी को अगर गिनाने लगूंगा तो सुबह से रात हो जाएगी।

गरीबी और शोषण के खिलाफ मेरी हर लड़ाई विधायक के मार्गदर्शन में होगी,न कि  किसी की पूंछ पकड़ कर-अनिल मिर्धा

कार्यक्रम के दौरान अनिल मिर्धा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। विधायक महतो ने मिर्धा को आर्शिवाद देते हुए कहा कि आप समस्या को लेकर निडर होकर कोई भी लड़ाई को अंजाम दें। आपके साथ हमेशा सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम से पूर्व मदनाडीह मोड़ पर ढ़ोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के बीच विधायक का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल में लोगों की भीड़ देख विधायक गदगद हुए। फूलों की बारिश के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलोनी के बच्चियों ने उनका आरती भी उतारा। कार्यक्रम के मध्य में ही एक पीड़ित महिला को वैशाखी का एक सेट विधायक ने भेंट की।कलाकारों द्वारा पेश किये गये शंकर पार्वती के नृत्य पर श्रावण महोत्सव सी झलक दिखी। कार्यक्रम को अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया।

मौके पर वार्ड सात के पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता, वार्ड आठ के पार्षद महावीर पासी, रियाज खान, विनोद चौहान, हंजला बीन हक, प्रकाश नोनिया, विजय यादव, चंदन चौहान, दिनेश रवानी, मनोज मुखिया, जलाल अंसारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, अरूण गुप्ता, डब्लू आलम, राम सिंह, विनोद चौहान, नेपाल मिर्धा, सत्तो कालिंदी, बादल बेनर्जी, राजू चौहान, फागु कालिंदी, रियाज खान, भरत चौहान, कन्हैया मिर्धा आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह व संचालन पूर्व पार्षद महेश पासवान ने की।

Last updated: जुलाई 28th, 2019 by Pappu Ahmad