Site icon Monday Morning News Network

भाजपा में भी गुटबाजी शुरू, जिला अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग

तृणमूल कॉंग्रेस का गुटबाजी तो प्रकाश में दिखाई देता रहा है, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी में भी गुटबाजी शुरू हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव सामने आ रहा है, गुटबाजी उभर कर सामने आती जा रही है। ऐसी ही घटना दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित भारती रोड स्थित भाजपा कार्यालय में देखने को मिली।

जहाँ दर्जनों भाजपा समर्थकों ने जिला अध्यक्ष लखन घुरई एवं जिला महिला नेत्री चंद्रमलिका बनर्जी की इस्तीफे की मांग पर धरना पर बैठे और नारे लगाए। समर्थकों द्वारा पद त्याग की मांग की सूचना फैलते ही शहर में चर्चा शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि तृणमूल सरकार में आने के बाद गुटबाजी बढ़ती गई, मगर भाजपा अभी तक तो सरकार में नहीं आई उसके पहले ही गुटबाजी देखने को मिल रहा है।

अगर इस तरह चलता रहा तो जो भी लोग बीजेपी को वोट देने के लिए मन बना लिए थे, वह आखिर सोचेंगे किसको वोट दें। विरोध कर रहे भाजपा समर्थकों ने कार्यालय के भीतर ही बैठकर जिलाध्यक्ष को पद त्यागने की मांग कर रहे थे। मीडिया कर्मियों को देख सभी समर्थकों ने नारे बंद कर दिए एवं कुछ भी बताने से इनकार किया। प्रदर्शन में मौजूद कुछ लोगों ने दबे जुबान ही जानकारी दी।

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रमलिका बनर्जी एवं लखन घुरई संगठन के निचले स्तर के समर्थकों की अनदेखी कर रहे हैं। इस तरह अगर चलता रहा तो संगठन में दरार पड़ जाएगी और समर्थक फिर दूसरे पार्टी में जाने के लिए मूड बना लेंगे। संगठन की मजबूती करने के दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

ऐसी स्थिति में निचले स्तर के समर्थकों में मायुसी छा रही है। इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष लखन घुरई का कहना है कि संगठन के कुछ समर्थकों में मनमुटाव हुई है। सूचना मिली है, नाराज समर्थकों को मनाने का संगठन प्रयास कर रही है।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2019 by Durgapur Correspondent