Site icon Monday Morning News Network

बिट्टू झा के खिलाफ एकजुट हुई महिला मोर्चा , दुराचार के प्रयास का है आरोप , पुलिस को नहीं मिल रहे सबूत

लोयाबाद। पूर्व बियाडा अध्यक्ष के पुत्र बिट्टू झा मामले में गुरुवार को लोयाबाद के महिला मोर्चा सक्रिय हो गए। प्रेसवार्ता कर महिला मोर्चा शबनम खातून के पक्ष में खड़ी हो गई और आंदोलन की चेतावनी दी है।

महिला मोर्चा ने कहा कि शबनम के साथ छेड़खानी हुई है। विजय झा का बेटा बिट्टू झा मुख्य अभियुक्त है। बिट्टू महिलाओं को अपनी अय्याशी का कठपुतली समझ रखा है। भाजपा महिला मोर्चा पीड़ित महिला के साथ खड़ी है। पुलिस बिट्टू को गिरफ़्तार कर जेल भेजे अन्यथा महिला मोर्चा सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगी।

प्रेस वार्ता में इंदु देवी , जयंती देवी, कुंती देवी, सुवंती देवी, सीमा देवी , आरती देवी, क्रांति देवी , राजकुमारिया देवी सहित अन्य महिला उपस्थित थी ।

क्या है मामला ….?

33 वर्षीय खास अगरपथरा निवासी शबनम खातून ने कतरास पुलिस को छेड़खानी तथा दुराचार का प्रयास का एक शिकायत दी है .पुलिस शिकायत के मामले में छानबीन में जुट गई है । पुलिस ने बताया कि शबनम ने रानी बाजार निवासी बिट्टू उर्फ अनंत कृष्ण झा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत के अनुसार रानी बाजार मार्ग के समीप बिट्टू झा ने शबनम के साथ दुराचार का प्रयास किया । कतरास पुलिस द्वारा शबनम को घटनास्थल दिखाने को कहा गया लेकिन वह घटनास्थल जाने को तैयार नहीं हुई ।

पुलिस पहुँची विजय झा के आवास , घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाले

इस घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी खंगाले । पुलिस के अनिसार आवेदन में घटना का जो समय दिया हुआ है उस वक्त बिट्टू झा सीसीटीवी के फुटेज में घर पर ही दिखे । बिट्टू झा के पिता विजय झा ने भी कहा कि आरोप में समय दिया गया है उस वक्त मेरा बेटा घर में था ।

Last updated: सितम्बर 12th, 2019 by Pappu Ahmad