रानीगंज । रानीगंज मंडल के अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में रानीगंज के पंजाबी मोड़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष अग्निमित्रा पाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष लखन घुरोई का स्वागत की गई ।
मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी तो बंगाल पुलिस निष्पक्ष अपने काम को कर पाएंगे। उन्होंने दुर्गापुर बैरेज के लॉक गेट के टूट जाने पर राज्य सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया। पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी पर पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी के बारे में चर्चा करके समय बर्बाद नहीं करना चाहती है। वह लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में जब भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी तो यहाँ प्रशासनिक कामकाज में काफी बदलाव नजर आएगा।
दुर्गापुर बैराज के लाकगेट टूटने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इस बात से कि ऐसा वर्तमान समय में बंगाल में ऐसा ही होता आ रहा है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने बांकुड़ा में 5 दिनों के अंदर पानी की एक टंकी के टूट कर गिरने की बात कही। रानीगंज भाजपा के मंडल एक के अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि इस सम्मान समारोह का संयोजन अध्यक्षता करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी इसे कोई रोक नहीं सकता हम लोगों को भाजपा के नीति के अनुरूप काम करनी होगी।
इस मौके पर मदन त्रिवेदी, छोटन चक्रवर्ती, देव कुमार बोस,अलख देव पांडे, शमशेर सिंह, गोपाल पारीक, नमिता साव, शताब्दी चटर्जी, आशा शर्मा सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेता कर्मीगण उपस्थित रहे।