Site icon Monday Morning News Network

भाजपा लोयाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं ने मनाया भीम राव अंबेडकर की 130वा जयंती

लोयाबाद भाजपा लोयाबाद मंडल ने बुधवार को भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई। महामंत्री अनिल मिर्धा की अगुवाई में कनकनी पासी पार्टी में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके बताए गए रास्ते पर चलने की शप्त ली गई। अनिल ने कहा कि आज बाबा भीम राव की वजह से दलितों को बराबरी का अधिकार मिला। शिक्षा से ही बाबा साहब ने ये मकाम हासिल की थी। हम सबको भी शिक्षा के बिना कुछ मिलने वाला नहीं है। कार्ययक्रमें अनिल मिर्धा, मदन चौहान, बनर्जी सुनील भुइयाँ, नेपाल मिर्धा, रमेश चौहान, फागु कुमार, अरुण पासवान , कलावती देवी आशा देवी फूलों देवी रूपा देवी, पारो देवी, रवि मिर्धा विक्रम कुमार, विक्रम तू री करण पासवान सुनील कुमार आनंद नोनिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 14th, 2021 by Pappu Ahmad