Site icon Monday Morning News Network

स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन को ज्ञापन सौंपते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा युवा के प्रदेश संयोजक अभिषेक सिंह

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा युवा के प्रदेश संयोजक अभिषेक ने आज देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन से नई दिल्ली में मुलाकात कर कोयलाञ्चल के स्वास्थ्य संबंधित मांग को उनके सामने रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में लिखा कि पूरे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहा है,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अति कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ गरीब असहाय लोगों को मिल रहा है,“आयुष्मान भारत” से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज का अवसर मिल रहा है लेकिन धनबाद में बहुत कम अस्पताल ऐसे है जो “आयुष्मान भारत” योजना के तहत गरीबों को उनका हक दिलवा पा रहे हैं ।

उन्होंने निवेदन किया कि धनबाद के अधिक से अधिक अस्पतालों को “आयुष्मान भारत” के तहत इलाज का करने का निर्देश आपके तरफ से दिया जाए । धनबाद के एक मात्र सरकारी अस्पताल पाटिलपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्टिपल(P. M.C. H) की बदहाली के बारे में बताया । अखबारों में छपी एक गरीब द्वारा गंदे नाले से खाने की खबर का जिक्र करते हुये हुये उन्होंने यहाँ की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मंत्री को अवगत कराया ।

धनबाद के आसपास के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रामा सेंटर बनाने की मांग उन्होंने रखी और बताया कि धनबाद की यह बहुत पुराने मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के निकट एक ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाये , यहाँ 90 किलोमीटर का लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसमें आये दिन बड़ी दुर्घटना होती रहती है और आसपास के जिलों में कोई बड़ी अस्पताल की सुविधा भी नहीं इसलिए इस क्षेत्र में एक ट्रौमा सेंटर की मांग उन्होंने रखी

विभिन्न मांगों पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि हम इस विषय पर जरूर सकारात्मक कदम उठाएंगे और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को इन सभी विषयों पर जरूरी कदम उठाने के लिए पत्राचार करेंगे जिससे आने वाले समय में कोयलाञ्चल की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं खत्म किया जा सके।

Last updated: अगस्त 10th, 2019 by News Desk Dhanbad