धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर छठ तालाब के समीप दिनदहाड़े बीजेपी नेता सतीश कुमार सिंह को बाइक सवार अपराधियों में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
उनकी जाँच में कोरोना की रिपोर्ट पोसिटिव पायी गयी है। इस मामले में उपायुक्त महोदय ने एहतियाहतां जो भी इनके सम्पर्क में आये सबको कोरोना के जाँच कराने को कहा गया है। प्रशासन के देख-रेख में बलियापुर के अमझर में उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी। उनके परिवार के लोग को दूर से ही इस्को दिखाया गया।
अभी तक किसी तरह की ग्रिफ्तारी की खबर नहीं है । पुलिस सी सी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में लगी है।
Last updated: अगस्त 21st, 2020 by