भाजपा नेत्री रागिनी सिंह टीना धौड़ा न्यू पिट भालगोरा आम लोगों के बुलावे पर आई और वहाँ पहुँच कर सूर्य मंदिर छट तालाब की दुर्दशा स्वयं देखी, मौके पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेत्री से छट तालाब को स्वच्छ रूप देने कि माँग रखी।
इस मौके पर भाजपा नेत्री ने कहा कि इस तालाब में बिलीचिंग पाउडर को डालकर इसकी सफाई कराई जायेगी, और पिट वाटर के सही होने तक इस तालाब में टैंकर से प्रत्येक दिन पानी डाला जाएगा और साथ ही साथ नगर निगम से भी इस सूर्य मंदिर छट तालाब के सफाई कि समुचित व्यवस्था के लिए बात कि जायेगी, भाजपा नेत्री ने लोगों को आश्वासन दिए की छट तक यह तालाब बिल्कुल साफ हो जायेगी।
मौके पर भाजपा नेत्री के साथ श्रवण कुमार राम अखिलेश सिंह, और भी कई सम्मानित भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 6th, 2020 by