Site icon Monday Morning News Network

भाजपा नेता ने किया पलटवार , जब मंत्री थे तब माफियाओं के खिलाफ चुप क्यों थे जलेश्वर महतो

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश नोनिया दिनेश रवानी व मनोज मुखिया ने सोमवार को लोयाबाद मोड़ पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने माफियाओं के द्वारा धनबाद में की गई हत्याओं की जाँच की मांग कभी नहीं की। जिस वक्त हत्याएं हुई है वह मंत्री थे। आज गरीब का बेटा जब प्रतिनिधित्व कर रहा है तो भाजपा महिला नेत्री कमला देवी प्रकरण पुलिस के द्वारा मामला दर्ज नहीं किये जाने पर सवाल उठा रहे हैं।

भाजपा नेता रविवार को जलेश्वर महतो के द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। नेताओं ने कहा कि कमला देवी प्रकरण को कतरास क्या पूरा कोयलाञ्चल जानता है। वह पहले आयोध्या ठाकुर पर गलत आरोप लगा रही थी। आयोध्या ठाकुर विधायक का आदमी है। उसे पता था कि महिला नेत्री उस पर झूठा आरोप लगा रही थी।

विधायक ने उन्हें बचाने का काम किया। जब दस दिनों तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उक्त महिला नेत्री विधायक का नाम लेना शुरू कर दी। यदि यह मामला सच होता तो वह पहले विधायक का ही नाम लेती। साजिश के तहत विधायक का नाम लेना शुरू की। पुलिस मामले की जाँच की तो वास्तविकता सामने आ गया इसलिए पुलिस के द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं की  गई ।

नेताओं ने कहा कि विधायक, महिला के सम्मान को बचाने के लिए एक साल जेल में रहें । जब माफियाओं का राज था उस समय जलेश्वर महतो क्यों नहीं उनके खिलाफ आवाज उठाने का काम किया। आज गरीब गुरबा का बेटा जन प्रतिनिधि बनकर समाज के सेवा कर रहा है तो पूर्व विधायक खिलाफ बयान देते चल रहे हैं।

मौके पर दिनेश रवानी डब्लू आलम राम सिंह हरेन्द्र चौहान अनिल मिर्धा रियाज खान चंदन चौहान मन्नू सिंह दिनेश दिवान अरूण गुप्ता भोला कुमार राजा सिंह सत्येन्द्र नोनिया आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2019 by Pappu Ahmad