Site icon Monday Morning News Network

देश की सुरक्षा के हित में है एनआरएस – राजेश सिन्हा

भाजपा कुल्टी मंडल 2 की पथ सभा

कुल्टी -11 अगस्त को कोलकाता चलो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष ललन मेहरा के नेतृत्व में गुरुवार की देर संध्या शिवपुर मोड़ में एक पथ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए मंडल 2 के महासचिव राजेश सिन्हा ने आग्रह करते हुए कहा कि कोलकाता चलो कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित हो रहे है और इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महा सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि एनआरसी का अर्थ राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण होता है,

इसके तहत जो भारत के नागरिक नहीं है या फिर अवैध तरीके से आकर रह रहे है वे भारत के नागरिक नहीं है. इसलिए जो जहाँ से आये है उन्हें सम्मान के साथ हमारी सरकार ने वापस भेजने का निर्णय लिया है, लेकिन विपक्षियो को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करनी है, जिसके कारण वे देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर सकते है. उन्होंने कहा कि भारत में कोई अवैध रूप से क्यों रह रहा है, आखिर उसका मकसद गलत भी तो हो सकता है, क्या यह देश की सुरक्षा के लिए घातक नहीं है और यदि है तो हमारी सरकार क्या गलत कर रही है,

क्या देश को सुरक्षित रखने का कार्य सरकार का नहीं होता है, तो फिर इसमें विपक्षी दलों को क्यों परेशानी हो रही है. श्री सिन्हा ने कहा कि जो लोग गलत तरीके से यहाँ आये है उन्हें वापस भेजा जायेगा यह किसी प्रकार से कोई साप्रदाविक मामला नहीं है. जो देश के नागरिक हैं वे देश में जहाँ चाहे रहे. इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल लोगों में भ्रम फैला रही हैं, ताकि देश की जनता आपस में लड़े और भाजपा की छवि जनता के सामने ख़राब हो. इस दौरान भाजपा नेता डॉ.अजय पोद्दार, विवेकानंद भट्याचार्य, बीएमएस के गोराचंद चटर्जी, ओबीसी मोर्चा की प्रियंका बसु सहित काफी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 10th, 2018 by News Desk