Site icon Monday Morning News Network

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान बिल के समर्थन में देन्दुआ मोड़ सभा

सालानपुर । किसान विल के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा की पहल एवं सालानपुर भाजपा मंडल के सहयोग पर सालानपुर भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में मंगलवार को देन्दुआ मोड़ में “आर नाय अन्याय” अभियान के तहत पथ का आयोजन किया गया।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिमान मुखर्जी ने कहा कि बंगाल में अब किसी भी प्रकार के अत्याचार को सहन नहीं किया जा सकता है। यह तृणमूल सरकार चोरी,गुंडागर्दी एवं सिंडिकेट की सरकार है। तृणमूल घोर सरकार किसान विरोधी है, इसका सीधा उदाहरण केन्द्र द्वारा संचालित किसान योजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा रोक। सालानपुर क्षेत्र में बन्द कारखानों के सभी मशीनरी को चोरी से बेच दिया गया। स्थानीय बेरोजगार युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और बाहरी श्रमिकों को क्षेत्र में कार्य पर रखा जा रहा है। बर्तमान की परिस्थितियों से साफ ज्ञात होता है कि जनता तृणमूल सरकार से नाराज़ है। जनता बंगाल में बदलाव चाहती है। इसलिए आने वाले दिनों में बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में200से अधिक सीटों के साथ भाजपा सरकार बनाएगी। तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी किसानों को गुमराह कर रही है, किसान के हितकारी किसान विल के बारे में दुष्प्रचार कर रही है।

सभा में किसान मोर्चा सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष अभिजीत अधिकारी,किसान मोर्चा ब्लॉक महासचिव पवन नोनिया, सालानपुर ब्लॉक भाजपा महासचिव मनोज बाउरी एवं विश्वजीत तिवारी, भाजपाब्लॉक उपाध्यक्ष देवव्रत मंडल,जिला सचिव एवं जिला असंगठित (बीजेएमएम) मजदूर मोर्चा जिला सचिव मनोज तिवारी एवं जितेन राजवर,जिला समिति सदस्य मोबिन खान,जिला समिति सदस्य शुभाशीष भट्टाचार्य, महिला मोर्चा नेत्री मुनमुन भट्टाचार्य समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Guljar Khan