मधुपुर-पूर्व भाजपा सांसद सह झारखंड दिसोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखन मुर्मू जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जाने से मधुपुर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । इस मौके पर नगर अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा साल्कन मुर्मू की एक अलग पहचान है जिसका जनता दल यूनाइटेड में आने से जनाधार बढ़ा है ।आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका लाभ जदयू को मिलेगी ।
सालखन मुर्मू को बधाई देने में मुख्य कार्यकर्ता जदयू जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष जन्मजय पांडे ,अनवर अली ,विजय यादव, हरिद्वार, सुरेश पंडित, पुतुल देवी, पंकज कुमार ,अंतरा दास, सरजू पांडे, उत्तम सिंह, बाबूलाल, मनिक मुन्ना यादव ,मुनमुन, धीरज कुमार, राम विमल मोदी ,अनूप लच्छीरामका, नरेश पंडित, मनोज साहू ,बलवंत यादव इत्यदि लोगों ने उन्हें बधाई दी।
Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by