Site icon Monday Morning News Network

दादागिरी कर अधिक दिनो तक चुनाव जिता नहीं जा सकता: राजकुमारी केशरी

भाजपा महिला प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमारी केसरी

पंचायत हो या निगम चुनाव गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीत रही है ममता सरकार. मतदान में मतदाता यदि मत का प्रयोग ही ना कर पाए वह मतदान कैसा. लेकिन अब नहीं चलेगा, दादागिरी कर अधिक दिनो तक चुनाव जिता नहीं जा सकता है. बंगाल की धरती रविंद्र नाथ टैगोर,नेताजी शुभाष, खुदीराम, स्वामी विवेकानंद की जन्म भूमि है.

अत्याचार के खिलाफ बंगाल से ही आंदोलन की शुरूआत की जाती रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल के दादागिरी का अंत होगा. उक्त बातें दुर्गापुर के में गेट स्थित भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमारी केसरी ने दुर्गापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं. दुर्गापुर के में गेट इलाके में भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस्लामपुर घटना को लेकर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया था. जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महिला राज्य उपाध्यक्ष राजकुमारी केसरी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमलिका बनर्जी आदि उपस्थित थी.

राजकुमारी केसरी ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र नाम का कोई चीज नहीं रह गया है. खुलेआम गुंडागर्दी, दादागिरी की जा रही है. प्रशासन भी राज्य सरकार के इशारे पर काम कर रही है. इस्लामपुर में छात्र की मौत की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से घटना के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर दुर्गापुर जिला आब्जर्बर संजय मोदी, जिला युवा मोर्चा के भोला साव, पंकज गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 1st, 2018 by Durgapur Correspondent