Site icon Monday Morning News Network

जिला में दोबारा सभा करके दिखाए भाजपा – जितेंद्र तिवारी

एक बार सिर्फ, बस एक बार दम हो तो पश्चिम बर्धमान जिले में भाजपा कहीं भी सूचना देकर दुबारा सभा करके दिखा दे, जो हरकत भाजपा ने की, एक बार और दम हो तो करके दिखा दे, अगला छह महीना तक उन्हें नर्सिंग होम में ही बिताना होगा. उक्त बातें आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी ने दुर्गापुर के सागर भांगा वीडियो मैदान में सभा के दौरान कही.

2 दिन पूर्व इसी मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने अस्थाई मंच पर बिना प्रशासन की अनुमति से सभा का आयोजन कर तृणमूल एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी. पलटवार करते हुए शनिवार को जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्रिगेड चलो मंच पर सभा का आयोजन किया गया. जहाँ मुख्य तौर से जिलाध्यक्ष वी.शिवदासन दासु, विधायक आलोक मांझी, शुभाष मण्डल, उप-मेयर आनंदिता मुखर्जी, निगम चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी समेत एमआईसी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे.

सभा के दौरान वक्ताओं ने भाजपा द्वारा किये गए सभा को अनैतिक करार देते हुए समाज को विखंडित करने का प्रयास बताया. जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दासु ने कहा कि भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय तृणमूल में भी दो नंबर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे. भाजपा में मुकुल जैसा बेईमान नेता कोई नहीं है. मुकुल राय कोई फैक्टर नहीं तृणमूल के लिए, मुकुल भाजपा में भी अनैतिक कार्य को कर अपनी बर्बादी कर रहे हैं. मुकुल नाम के अनुरूप ही अस्तित्व रखते हैं, जो कुछ पल के लिए आते हैं फिर मुरझा कर खत्म हो जाते हैं. ऐसी ही स्थिति मुकुल राय की होने वाली है.

लोकसभा चुनाव में मुकुल राय का अस्तित्व मिट जाएगा, तृणमूल हमेशा से ही शांति श्रृंखला को बरकरार रखते हुए समाज में भाईचारा एवं विकास कार्यों को बढ़ावा देती रही है. भाजपा विरोधी शक्ति के तौर पर राज्य में शांति श्रृंखला को खंडित करने का प्रयास कर रही है. आम जनता इसका जवाब देगी.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की हर उम्मीद को तृणमूल कड़ी टक्कर देकर उन्हें राज्य से बाहर निकाल देगी और कहा कि सभी को एक साथ मिलकर 2019 के लिए लड़ना होगा. इसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी होगी. मौके पर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, सुनील चटर्जी,एमआईसी धर्मेंद्र यादव, बबीता दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.

वीडियो

Last updated: नवम्बर 5th, 2018 by Durgapur Correspondent