पुरुलिया -पुरुलिया जिला के बलरामपुर में दो भाजपा कर्मियों की हत्या के विरोध में पुरुलिया जिला भाजपा द्वारा डीएम कार्यालय के समक्ष मंगलवार से बुलाई गई 4 दिवसीय धरना के प्रथम दिन जिले के कई भागों से जुलूस के रूप में आये भाजपा समर्थकों ने धरने में भाग लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा धरना स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था बनी रही। धरने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा कि राज्य नेत्री लॉकेट चटर्जी ने पुरुलिया के बलरामपुर के सुपुरडी गाँव में 18 वर्षीय भाजपा कर्मी त्रिलोचन महतो और डाभा गाँव के करीब 32 वर्षीय दुलाल कुमार की हत्या का आरोप तृणमूल के गुंडों पर लगाया। उन्होंने कहा कि एक युवक अगर अपना राजनैतिक कैरियर बनाना चाहता है तो उसमें उसका क्या दोष। भाजपा कर्मी होने के नाते उसे हत्या कर पेड़ से शव को झूला देना कहा कि नैतिकता है। दुलाल को भी हत्या कर बिजली के टावर से झूला देना तो अव्वल दर्जे की घृणित राजनीति है। उन्होंने धरने में शामिल सभी से कहा कि हमलोग यहाँ मृत त्रिलोचन, दुलाल और मृत जगरनाथ टुडू के लिए आये हैं। सनद रहे कि कुछ समय पूर्व भाजपा के जगरनाथ टुडू की भी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि मैं मारे गए भाजपा कर्मी के परिवार उनके पत्नी और छोटे बच्चों से मिलकर आ रही हूँ। उनका दर्द दिल को मर्माहत कर दे रहा है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम सब यहाँ गणतंत्र की रक्षा के खातिर खून की राजनीति के विरोध में एकत्रित हुए हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जाँच के लिए सीबीआई जाँच की मांग की ताकि हत्या के लिए कसूरवार व्यक्ति को सजा मिल सके । मौके पर भाजपा के राज्य महासचिव डॉ० सायंतन बसु, पुरुलिया जिला भाजपा के महासचिव विद्यासागर चक्रवर्ती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
घृणित राजनीती कर रही तृणमूल कांग्रेस – लॉकेट चटर्जी

धरने पर बैठी भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी व अन्य
Last updated: जून 5th, 2018 by