Site icon Monday Morning News Network

भाजपा के सोमेन मंडल अपहरण मामले में तृणमूल समर्थको पर आरोप

पीड़ित भाजपा कर्मी के साथ अन्य

अपहरण करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर

दुर्गापुर -पंचायत निर्वाचन में सातुडी ब्लॉक के विजयी प्रार्थी भाजपा के सोमेन मंडल को अपहरण करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक एक दलीय सभा को समाप्त कर सोमेन घर लौट रहे थे. रास्ते में बाइक खराब होने से वह गैरेज के पास खड़े होकर गाड़ी बनवाने लगे. सोमेन मंडल के चाचा उज्जवल मंडल ने बताया कि दोपहर 2 बजे परिवार के साथ बात हुई थी. उसके बाद सोमेन का कोई फोन नहीं आया और ना ही लगा. परिवार वालों ने स्थानीय थाना में संपर्क कर इसकी जानकारी दी.

सेना छावनी में जा घुसे

उसके बाद पुलिस ने जाँच करते हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर पता लगाया, तो सोमेन का मोबाइल फोन माघवडी थाना में पड़ा था. सोमेन मंडल किसी भी तरह अपहरणकर्ताओं के हाथ से बचकर भागते हुए पानागढ़ के सेना छावनी में जा घुसे और संदेह पर उसे पकड़ लिया गया. जाँच पड़ताल कर उसके घर से संपर्क कर पता चला कि वह एक भाजपा कर्मी है और उसे कुछ लोग अपहरण कर ले जा रहे थे. किसी तरह उन लोगों के चंगुल से भाग निकला. उसके बाद परिवार वालों ने इलाके के भाजपा नेताओं को जानकारी दी. भाजपा नेता घटनास्थल पर पहुँचकर सोमेन मंडल को छावनी से छुड़ाकर ले गए. आरोप लगाया कि अपहरण तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने की थी.

भाजपा समर्थक भयभीत

जानकारी के मुताबिक पुरूलिया जिला सातुडी ब्लॉक पंचायत निर्वाचन में भाजपा को 6 सीट से विजय मिली थी. वहीं टीएमसी ने भी 6 सीट जीत हासिल की थी और सीपीएम के एक प्रार्थी भाजपा में योगदान किया था, जिसके चलते भाजपा की सात सीट हो गई. सातुड़ी पंचायत भाजपा के हाथ में चले जाने के कारण ही यह घटना तृणमूल के कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई, ताकि अपने पंचायत को बचा कर रख सके. घटना के बाद भाजपा समर्थक भयभीत है.

Last updated: जुलाई 26th, 2018 by Durgapur Correspondent