Site icon Monday Morning News Network

महेश मण्डल की पत्नी से मिलने पहुंचे जय बनर्जी

हिंसा पीड़ित के परिजनों से मिलते जय बनर्जी

हिंसा पीड़ित के परिजनों से मिलते जय बनर्जी (फोटो : दुर्गापुर संवाददाता )

घायल हुए भाजपा कर्मी संनत सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी लेने भारत सरकार के एनएफसीएच के सदस्य जय बनर्जी सोमवार को दुर्गापुर के मिशन अस्पताल पहुँचे , घायल भाजपा कर्मी से मुलाकात की एवं चिकित्सा कर रहे डाॅक्टर के टीम से से भी हाल -चाल पूछा । अस्पताल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि संनत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा हैं, बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

घायल डीसीपी सेंट्रल अरिंदम दत्त का भी हाल-चाल पूछा

उन्होंने कहा कि रानीगंज के घटना में घायल डीसी सेंट्रल अरिंदम दत्त चौधरी के बारे में भी अस्पताल के चिकित्साक से जानकारी ली कि उन्हें तमिलनाडु कम्बूटुर गंगा मेडिकल में ईलाज के लिये क्यों भेजा गया क्या यहाँ के चिकित्सा व्यवस्था ठीक नहीं था इस पर अस्पताल चिकित्साक ने कोई जबाब नहीं दिया बल्कि यह कहा कि उनके बाएँ हाथ के अंगुलियों का हरकत होने लगा था जिससे चिकित्सक को लगा था उनके हाथ बच जायेगा लेकिन उनके परिवार के लोग यहाँ से तमिलनाडु कम्बूटुर ले गए ।

रानीगंज में मृतक महेश मण्डल की पत्नी से भी मिले

दुर्गापुर से निकलने के बाद वे रानीगंज हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुँचे एवं पीड़ितों से मुलाक़ात की। रानीगंज के वरदही क्षेत्र में भी गए। मृतक महेश मण्डल की पत्नी से मिले एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रानीगंज और आसनसोल में जिस प्रकार से सांप्रदायिक दंगा हुए है उसकी पूरा रिपोर्ट एनएफसीएच के चेयरमैन राजनाथ सिंह को देंगे इस मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घरुई सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को रामनवमी के जुलूस में मामूली विवाद ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया एवं आसनसोल भी इसके चपेट में आ गया। कई निर्दोष जाने गयी। सौ से भी अधिक लोग घायल हुये करोड़ों की संपातियाँ आग लगा दी गयी। इस भयानक त्रासदी से रानीगंज-आसनसोल के वासी अभी भी सदमे में हैं एवं धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं । इसी बीच कुछ अफवाह की भी खबरें आती रहती है जिससे लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है। सभी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में इंटरनेट की सेवा ठप है। जो 4 अप्रैल तक जारी रह सकती है।

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by News Desk Monday Morning