कल्याणेश्वरी । भाजपा के कद्दावर नेताआरएसएस की पृष्ठभूमिसे आने वालेझारखंड प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रमगलवार को कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित भाजपा कार्यालय पहुँचे थे । जहाँ उन्होंने बंगाल क्षेत्र के भाजपा नेताओं संग बैठक कर वार्ता किया, इधर मामले की जानकारी मिलते ही सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने आपत्ति जताते हुए पार्टी के वरीय नेताओं को मामले को लेकर अवगत कराया है ।
उन्होंने कहा जिस राज्य में भी चुनाव की रणभेरी बजती है वहाँ भाजपा से पहले आरएसएस और संघी पहुँच जातें है, उसके बाद शांति और सौहार्द में सांप्रदायिक विष घोलकर माहौल को ख़राब करने का काम करते है, जिससे भाजपा को लाभ मिलती है, उन्होंने कहा संघियों और भाजपा का ये रिश्ता क्या कहलाता है, बंगाल में क्या भाजपा के नेता कम हो चुके है जो बहार से संघियों को बुलाना पड़ रहा है, उन्होंने कहा पुलिस को सीमा क्षेत्र में ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे बाहरी लोग यहाँ अपनी नकारात्मक मंसूबा को अंजाम न दे सके, इसकों लेकर जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियोंं को सूचित किया जाएगा, की बिना किसी अनुमति के संघ के लोग कैसे बैठक कर रहें है इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये और रोक लगनी चाहिये । संघ के साथ-साथ भाजपा के कुछ असामाजिक तत्व भी धीरे-धीरे बंगाल में सक्रिय हो रहे है ।
वही दूसरी ओर भाजपा के स्थानीय नेता सह बीजेएमएम राज्य सचिव मनोज तिवारी ने मामले को लेकर कहा किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं था,भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रजी कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा करने आए थे, उन्होंने कहा संघ और आरएसएस का कोई भी कार्यकर्ता क्या बंगाल में तृणमूल से पूछ कर आएगा, तृणमूल को इतना भय क्यों सता रहा है ।