Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह की फैला रही है भ्रांतियां, बूथ स्तर तक पहुँच कर तृणमूलकर्मी लोगों को करे जागरूक:अपूर्व मुखर्जी

रानीगंज । शोष्टि गोरिया पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में तृणमूल कॉंग्रेस का कर्मी सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से जिला तृणमूल कॉंग्रेस के पूर्व विधायक एवं तृणमूल नेता अपूर्व मुखर्जी उपस्थित थे।उन्होंने कहाँ की आगामी चंद दिनों में ही चुनाव की घोषणा हो जाएगी । घोषणा के पश्चात अनेकों नियम कानून लगेंगे । अभी वक्त है ममता बनर्जी के कार्यक्रम के मुताबिक हम लोगों को बूथ स्तर तक पहुँच कर कर्मियों को अपने काम का सुनिश्चित करना। जिस रूप से पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह की भ्रमित करने वाले योजना के तहत प्रचार प्रसार कर रही है, वास्तविकता को हमें लोगों तक पहुँचाने है ।

तृणमूल नेता हरेराम सिंह ने कहा कि पूरे जिला के नौ विधानसभा सीट को हमें जितनी है । इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर तमाम मतभेदों को हटाते हुए सभी विधानसभा को दीदी की गोद में देनी है । यही आज का संकल्प है।

तृणमूल नेता बी देवसेन दासु ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस ने बहुत कुछ किया है । जिसे वामपंथियों ने दूर-दूर तक नहीं कर पाये थे, उसे भी तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार आने के बाद की है। आसनसोल को जिला बनाने से लेकर विश्वविद्यालय की स्थापना जिला अस्पताल की स्थापना स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तमाम अस्पतालों का आधुनिकीकरण करना इतना ही नहीं स्वास्थ्य साक्षी कार्ड देकर यह साबित कर दिया है कि तृणमूल कॉंग्रेस ने पश्चिम बंगाल में जन जन तक पहुँचकर काम किया है । कोरोना महामारी के समय जब बीजेपी अथवा अन्य राजनीतिक पार्टी के लोग नहीं दिखते थे ,घरों में बैठे थे ऐसे समय में हम लोगों ने काम किया है । इसलिए जनता हमारे साथ है उन्हें भ्रमित कर बीजेपी राजनीति करना चाह रही है । तृणमूल नेता रुपेश यादव ने कहा यह पूरा क्षेत्र हिंदी भाषियों का क्षेत्र है और हिंदी भाषियों के लिए तृणमूल की सरकार ने इस अंचल के लिए बहुत काम किया है। हमें उन्हें अपनी कार्यक्रम के साथ जोड़नी है ।

इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं वर्तमान तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप भालोटिया, पूर्व पार्षद दीपेंदु भगत, हिना खातून उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन टाउन अध्यक्ष कंचन तिवारी ने किए। इस मौके पर तमाम वार्डों के कर्मी गन और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2021 by Raniganj correspondent